
प्रसिद्ध समाचार चैनल की एक विशेष रिपोर्ट में पाया गया है की दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक बंगले के नवीनीकरण पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, । नई रिपोर्ट को “ऑपरेशन शीशमहल” #operationSheeshmahal करार दिया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि करदाताओं के 44.78 करोड़ रुपये सीएम के आधिकारिक बंगले के नवीनीकरण पर खर्च किए गए थे,यह खबर, अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की बनायी साख पर सवाल उठाती हैं।
चैनल ने बताया कि करदाताओं के 44.78 रुपये केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर खर्च किए गए थे।
केजरीवाल के सरकारी आवास के लिए वियतनाम से मंगाए गए मार्बल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में इस्तेमाल हुआ मार्बल वियतनाम से 3 करोड़ रुपये की लागत से आयात किया गया था.
फर्श के रेनोवेशन के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले ‘डियोर पर्ल मार्बल’ का इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं मार्बल को ठीक करने में लगने वाले केमिकल पर 21,60,000 रुपए खर्च किए गए।
नब्बे लाख के आलिशान परदे
दिल्ली के सीऍम आवास में 23 परदे लगाए गए। शुरूआती दौर में 8 परदे लगे जिनकी कीमत 45 लाख रूपए थी। और दूसरे चरण में 51 लाख के 15 परदे लगाए गए।
यह याद किया जा सकता है कि 2013 में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि न तो वह और न ही उनके कोई मंत्री सरकार द्वारा प्रदान किए गए बंगलों में जाएंगे और जोर देकर कहा था कि उन्हें छोटे सरकारी फ्लैट ही बांटे जाए ।